*ठिठुरता बचपन* आभार पोस्ट
एक ही स्कूल में स्वेटर वितरण करना । सक्षम ओर अक्षम बचे सभी को स्वेटर वितरण हो जाता है ऐसे में गरीब बच्चो में स्वेटर वितरण सिर्फ नाम का रह जाता है
सही मायने में ठिठुरता बचपन स्वेटर वितरण वही होता है जिसमे सिर्फ असक्षम बच्चे ,या जिनके माता पिता नही है ,या जो विकलांग गरीब है या जिनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है उनमें स्वेटर वितरण किया जाय भले ही हमे घर घर जाकर ही क्यो न देना पड़े
*विश्वकर्मा सुथार मित्र संस्थान* आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद के रूप में पुष्प वर्षा से आपका आभार व्यक्त करता है . आप सभी ने बिना जाती भेदभाव के सिर्फ ठिठुरता बचपन को ध्यान में रखकर आगे बढ़कर सहयोग किया ।
अगले साल ठंड के मौषम के सुरुआत में ही यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा जिससे समय रहते ऐसे लोगो तक सहायता पहुंच सके
आशा करते है उस समय आप सभी पूरा सहयोग करेंगे ।
एक बार पुनः आप सभी का आभार
https://vishvkarmamitradal.blogspot.com/2020/01/26-2020.html?m=1
2024 स्वेटर वितरण दान दाता लिस्ट
2100/- नाइस मार्बल एन्ड सेनेटरी आसपुर
1.500/ भंवरलाल सुथार थड़ा
2.500/हरीश सुथार देवगाव
3.500/जितेन्द्र सुथार आसपूर
4.500/रू.मुकेश जी पन्नालाल जी सुथार चावंड (हाल मुंबई )
5. 500/रू. दिनेश जी/ श्री भेरजी सुथार (सेमाल) उदयपुर
6.500/ रू हरीश चंद्र जी सुथार नोली
7. 1000/-रु हितेश जी सुथार ई. खेड़ा
8.500/ कैलाश जी/देवीलाल जी सुथार अदवास ( मंगरी )
9. -500/- देवी लाल जी कलासुआ (परोडा)
10.- 500/-हितेश जी /मणि लाल जी सुथार जाडोल
11.500 रुपये/ रवि जी कन्हैयालाल जी नौली
जय हो आप सभी की
12- 500/- धर्मेंद्र जी मीणा नोली
13- 500/- k. ( SLD ) गुप्त दान
14.1000 ,रुपये मोहन जी सुथार सर सराडा
15 - 500/- भंवर सिंह जी कृष्णावत ठि. नोली
16- 500/- भगवती लाल जी सुथार इंटालि
17.500 /रुपये गुप्त दान
18.500/ मोहन जी सुथार chavand
19.500/- करण सिंह जी राठौड़ ,सचिव (गुड़)
20.200/- तुलसी राम जी सालवी रंदेला
21- 200/- तुलसीराम जी गुरुजी टोडा
22- 200/- लोकेश जी पन्ना लाल जी बामिनिया
23. 200/- जगदीश सुथार जी सराडा
24.500 /- गायत्री कंस्ट्रक्शन कचरू लाल जी सुथार आसपुर
25.200/ -भंवर जी सुथार जलारा
26. 200 /-रुपये भरत जी चावंड
27.200/-लक्ष्मनजी खेम जी सुथार अदवास
28. 500/। जगदीश जी पायरा
No comments:
Post a Comment